Aadhar card download by aadhar number. यानी आधार कार्ड को आधार नंबर से कैसे डाउनलोड करें. भारत में आधार एक मुख्य पहचान पत्र माना है. आज कल हर भारतीय के पास आधार कार्ड होगा. लेकिन कभी आप को जरुरत लगा होगा कि आप इ- आधार कैसे डाउनलोड करें अपने aadhar number के द्वारा. अगर कोई भी व्यक्ति aadhar डाउनलोड करना चाहते है तो इसके बहुत से कारण हो सकते हैं.

  1. हो सकता है उसने नया आधार कार्ड अप्लाई करवाया हो.
  2. ये भी हो सकता है कि उसने अपने पुराने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करवाया हो.
  3. या फिर उसका aadhar card खो गया हो या चोरी हो गया हो.
  4. अथवा ऐसा भी हो सकता हो कि किसी कारण वस कही गया हो और अपना aadhar card घर पर भूल गया हो.
  5. ऐसे बहुत सारी चीजे हो सकती हैं.

Aadhar Card क्या है?

भारत सरकार द्वारा लागू किया गया एक प्रकार का डॉक्यूमेंट है. आधार कार्ड में कुल 12 अंको का एक कोड दिया गया है जो सबका अलग- अलग होता है. जिसे हम आधार नंबर कहते हैं. इससे सम्पूर्ण भारत में मान्यता प्राप्त है. शुरुवाती दौर में सरकार ने इससे सम्पूर्ण भारत में मुफ्त किया था. आज ये सभी कागजातों में मुख्य भूमिका निभाता है.

इससे विशेष जगहों पर अनिवार्य भी किया है. जैसे स्टूडेंट के लिए आज-कल स्कूल में भी माँगा जाता है. बैंक, तहसील, ब्लाक, जिला व ग्रामीण हर स्तर भी इसकी भूमिका है. सरकार ने इससे २ भागो में विभाजित किया है. 5 साल से कम उम्र वालो के लिए अलग आधार कार्ड व 5 साल से अधिक उम्र वालों के लिए अलग आधार कार्ड.

Aadhar card में क्या-क्या Link होता है?

वैसे तो आधार कार्ड एक पहचान के लिए बनाया गया था. लेकिन आपकी इसमें बहुत सारे जानकारियाँ जोड़ दी जाती है जैसे- 

  1. आधार कार्ड से आप के असली नाम का पता चलता है.
  2. आधार कार्ड से आप के विशेष जाति व धर्म का भी पता लगया जा सकता है.
  3. आधार कार्ड से आप के पिता या पति के नाम का भी पता लगाया जाता है.
  4. आधार कार्ड से आप का मुख्य निवास का पता चलता है.
  5. आधार कार्ड पर लगे फोटो से आप का पहचान किया जा सकता है.
  6. आधार कार्ड में आप का जन्मदिन भी अंकित होता है जिससे आप की आयु का पता चलता है.
  7. आधार कार्ड के 12 अंक आप को हर नागरिक से विभिन्न बनाते हैं.
  8. आधार कार्ड में गोपिनिये रूप से आप के हाथो की उँगलियों का फिंगरप्रिंट भी सेव रहता है. जिससे सरकारी कंपनी आप को प्रमाणित करती है.
  9. ठीक उसी प्रकार आप के आँखों का प्रिंट भी सेव किया जाता है.
  10. आधार कार्ड में Qr code होता है जिससे आप scan कर के सारा डिटेल्स देख सकते हैं.

आधार कार्ड कैसे बनवाए?

आधार कार्ड बनवाने का सबसे आसन तरीका आप अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाएँ. वहां मांगे गए डाक्यूमेंट्स आप उन्हें दे. आप का फोटो लिया जायेगा और साथ ही साथ फिंगरप्रिंट और रेटिना का भी scan किया जायेगा. आवेदन के बाद आप को एक स्लिप दिया जायेगा जिसमे enrolment नंबर होगा.

जिसे आप चेक कर सकते हैं कि आप का आधार वेरीफाई हुआ या रिजेक्ट हो गया. अथवा आप aadhar card download by enrolment number से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलवा आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट्स लेकर भी किसी सेंटर पर जाकर आधार बनवा सकते हैं.

Aadhar Card Update

aadhar card change या aadhar card correction सब एक ही बात है. पहले जान लेते हैं. कि आधार कार्ड में बदलाव क्यों करवाते है? जब आप पहली बार आधार कार्ड बनवाते हो तो उसमे कुछ गलती हो जाती है तो उससे हम correction करवाते हैं. या फिर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाना हो या email id अपडेट करवाना हो. इससे सही करने का तरीका है आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर लें या फिर अपने किसी करीब वाले आधार सेन्टर पर चले जाएँ. अगर नंबर भी अपडेट करना हो तो करवा सकते हैं. aadhar card link with mobile number. 

हाँ अगर जो आप के परिवार में कोई बच्चा 5 साल से ऊपर का हो गया है तो भी उसका अधर कार्ड अपडेट करवाना पड़ेगा. जिसमे उसका फोटो, फिंगरप्रिंट और आँखों को अपडेट करना अनिवार्य रहेगा. आप चाहे तो उसके आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं. अथवा email भी करा सकते हैं. पहले बच्चे के आधार का कलर हल्का रहेगा बाद में सफ़ेद हो जायेगा.

Aadhar card enrolment क्या है ?

जब हम कोई नया आधार कार्ड बनवाते हैं तो सेंटर से हमे एक पेपर दिया जाता है. जिस पर आधार कार्ड नंबर न होक एक और नंबर होता है है जिससे हम enrolment number कहते हैं. ऐसा आप जब आधार कार्ड करेक्शन करवाते है तब भी आप को स्लिप पर आधार नंबर न देते हुए बल्कि एक enrolment नंबर दिया जाता है. या केवल आप की गोपनीयता के लिए किया जाता है.

Aadhar card status कैसे check करें?

जब आप ने आधार कार्ड बनवा लिया या फिर उसमे बदलाव करवा लिया तो आप को एक स्लिप दिया जायेगा. उस्सी स्लिप से आप जांच कर सकते हैं कि आप aadhar card status क्या है? मतलब आप का आधार कार्ड बन गया है या रिजेक्ट कर दिया गया है.

  1. सबसे पहले आप को अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से आधार कार्ड के ऑफिसियल साईट https://uidai.gov.in/ पर जाना पड़ेगा.
  2. ऊपर मुख्य मेनू बार पर आप को My Aadhaar का आप्शन मिल जाएगा, उसपर जाएँ.
  3. उसपर जाने के बाद आप को Check Aadhaar Status दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  4. उसके बाद आप से Enrolment ID नंबर माँगा जायेगा 
  5. फिर आप को स्लिप पर लिखा Date and Time भी इंटर करना रहेगा.
  6. इतना सब करने के बाद आप को एक Captcha Verification कोड डालना पड़ेगा 
  7. अंत में आप को status दिखा दिया जायेगा.

Aadhar card कैसे प्राप्त करें?

जब आप का आधार कार्ड बन जाता है तब आप को एक छोटा सा कार्ड मिलता है जिससे आप आपने पास रख सकते हैं. जिससे जरुरत पड़ने पर आप उसका उपयोग कर सके.पहला तरीका कि डाकिया आप के घर पर लाकर दे जायेगा आप का आधार कार्ड. और दूसरा तरीका आप उससे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.aadhar card download from aadhar number. ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करते हैं चलिए जानते हैं-

E Aadhar card kaise Download karen?

सबसे पहले जानते है कि इ आधार क्या है? जब हम आधार कार्ड को मोबाइल आदि में डाउनलोड करके उसका पीडीऍफ़ या फोटो देख सकते हैं उससे इ आधार कहा जाता है. Mobile se aadhar card kaise download karen या फिर लैपटॉप से दोनों एक ही बात है.

  1. आप को फिर से आधार कि ऑफिसियल साईट पर जाना पड़ेगा.
  2. उसमे आप को My Aadhaar लिखा मिलेगा जो ऊपर टॉप बार में रहेगा, उसपर जाएँ.
  3. उस पर जाने के बाद आप को Download Aadhaar करके एक विकल्प मिलेगा, उससे दबाये.
  4. अब आप को आधार कार्ड डाउनलोड करने का 3 विकल्प मिल जायेगा Aadhaar Number, Enrolment ID (EID), Virtual ID (VID) जिससे आप डाउनलोड करना चाहे उससे चुने.
  5. दिए गए सारे विकल्प को भरे.
  6. Captcha Verification कोड को भरें और ओके करें. 
  7. अब आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जो मोबाइल आधार से लिंक होगा उस पर एक OTP जायेगा.
  8. OTP डालने के बाद आप का आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा पीडीऍफ़ फाइल में. 
  9.  अब हो गया आप का Aadhaar Card Download via aadhaar Card.

Aadhar card ka Password kaise pata karen.

आधार कार्ड जब आप डाउनलोड करते हैं तो उसमे एक पासवर्ड लगा रहेगा. जब आप पीडीऍफ़ खोलेगे तो नहीं खुलेगा आप से एक पासवर्ड माँगा जायेगा. उसमे जब आप भर देंगे तभी आप का पीडीऍफ़ फाइल खुलेगा. आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करें आप को तो नहीं पता तो चलिए एक उदाहरण के तरीके से बताते हैं.

आप का पासवर्ड आप के नाम का पहला 4 अक्षर बड़े latter में और फिर आप के जन्म का वर्ष अंकित करें. मान लीजिये आप का नाम Neeraj Maurya है और आपका Date of birth का इयर 2001 है. तो आप का पासवर्ड रहेगा. “NEER2001”. इसी प्रकार से आप आने आधार कार्ड के पीडीऍफ़ डाउनलोड फाइल को खोल पाएंगे.

Digilocker में Aadhar card कैसे डाउनलोड करें?

Digilocker एक प्रकार का भारत सरकार का साइबर टीम है जो आप के सारे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखता है अपने सर्वर पर. इसमें दिखाए जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट ओरिजिनल होए हैं. इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद भारत सरकार उठाती है.

इसमें आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लिएसेंस, मार्कशीट आदि भारत सरकार द्वारा लागू सभी पेपर कागज जो ऑनलाइन दर्ज होते हैं यहाँ प्राप्त कर सकते हैं.आप Digilocker app या उसकी साईट पर जाकर ये कर सकते हैं.

  1. Digilocker app download करना हो तो आप सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर कर सकते हैं.
  2. फिर आप उसमे अपना एक अकाउंट बना सकते हैं.
  3. आप अपना वही मोबाइल नंबर डाले जो आप के आधार कार्ड से लिंक हो.
  4. ओपन होने पर आप इसमें आधार कार्ड खोजे और उस पर क्लिक करें.
  5. फिर उसमे आप अपना आधार नंबर या Virtual ID डाले और अप्लाई करें.
  6. अब आप देंखे कि इशू वाले टैब में आप का आधार कार्ड सो करेगा.
  7. आप इससे कही भी दिखा सकते हैं, भारत सरकार के नियमानुसार सभी जगहों पर इसे मान्य किया जाएगा.
  8. अगर इससे कोई भी पुलिस कर्मी अथवा अधिकारी नहीं मानता है तो आप उसपर केस कर सकते हैं.

Virtual ID कैसे generate करें?

जिस प्रकार से आधार कार्ड नंबर होता है टीक उसी प्रकार से Virtual ID भी होता है. इसका मुख्य काम ये होता है जब कही आप Digital या ऑनलाइन जगहों पर अपना आधार नंबर डालते थे वही पर इससे उपयोग कर सकते हैं.

Virtual ID केवल ऑनलाइन कामो में ही लगेगा. Virtual ID 16 अंको का होता है. जब भी आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं तो Virtual ID खुद ही generate हो जाता है. इसके लिए कोई अलग से कुछ नहीं करना पड़ता है.

Aadhar Card verification कैसे करें?

किसी भी आधार कार्ड का पता लगाना कि वो असली है नकली! उससे ही aadhar card verify करना कहा जाता है. अगर हमें पता करना हो कि aadhar card me kaun sa mobile number link hai kaise pata karen? तो उससे भी हम आहार कार्ड वेरिफिकेशन से ही पता करेंगे.

  1. सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिसियल साईट पर जाएँ.
  2. ऊपर आप को बार में My Aadhaar लिख मिल जायेगा, उस पर जाएँ.
  3. उसके बाद आप को 5 अलग-अलग तालिका दिखेगा जिसमे 3 पर Aadhaar Services रहेगा, उसपर जाएँ.
  4. उसमे सबसे पहला विकल्प Verify an Aadhaar number मिलगा, उस पर क्लिक करें.
  5. अब उसमे एक आधार नंबर और Captcha Verification माँगा जायेगा, भर कर Submit करें.
  6. अब आप को पता चल जायेगा कि आधार असली हैं या नकली.
  7. साथ ही साथ ये भी पता चल जायेगा कि आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, जो मोबाइल लिंक रहेगा उसका लास्ट 3 डिजिट दिखा दिया जायेगा.

PVC Aadhar Card कैसे Order करें?

जो हमें आधार कार्ड मिलता है वो एक पेपर कार्ड होता है जो जल्द ही ख़राब हो जाता है. और जो pvc होता है वो पलास्टिक का होता है जैसे आप का एटीएम डेबिट कार्ड होता है. इससे आप बहुत ही आसानी से कैरी कर सकते हैं. लेकिन ये आप को कहा मिलेगा. आप इससे किसी दुकान पर जाकर pvc प्रिंट करवा सकते हैं. लेकिन मेरा माने तो आप आधार की ऑफिसियल साईट से pvc कार्ड आर्डर करें. जो एक नंबर Quility देगा आप को. इसके कलर भी पक्के रहेंगे और तो और आप इसका Qr Code भी scan कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इससे कैसे आर्डर करें-

  1. सबसे पहले आप आधार की ऑफिसियल साईट पर जाएँ.
  2. फिर आप को My Aadhaar का एक मेनू दिखेगा उस पर जाएँ.
  3. उसके बाद Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करें.
  4. अब आप Aadhaar Number, Virtual ID या EID नंबर डाल दें जो आप के पास उपलब्ध हो.
  5. अब आप Enter Security Code को फिल करें, 
  6. अगर आप का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो कोई बात नहीं, अगर नहीं है तो आप My Mobile number is not registered पर मार्क लगा दे.
  7. मार्क लगते ही आप के पास एक कोई मोबाइल नंबर डालने का विकल्प आ जायेगा. उसमे आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  8. Send OTP पर क्लिक करें और आप के पास एक सन्देश आएगा जिसमे 6 नंबर का कोड रहेगा.
  9. कोड को दर्ज करें और 50 रूपये का फीस कटा कर स्लिप को सेव कर दे.
  10. 10 से 12 दिनों में आप के पते पर आप का pvc कार्ड आ जायेगा और डाकिया द्वारा आप को मिल जायेगा.

नोट- Aadhaar card download by aadhaar number के लिए official site पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

इससे भी पढ़े-

List of chinese apps in India भारत में बंद हुआ चीन का 59 अप्प्स

ऐसे देश जो भारत की करेंसी से भी छोटे हैं,जहाँ भारत का रुपया रखता है बहुत महत्व

Shri krishna Janmashtami श्री कृष्ण जनमाष्टमी क्यों और कैसे मानते हैं बिस्तार में जाने

दुनिया के सात अजूबे क्या है उनमें खास Duniya ke 7 Ajoobe (full Guide)

इंडियन प्रोडक्ट्स को कैसे पहचाने – Indian Product ko kaise pahchane