अयोध्या (Ayodhya)

अयोध्या हिन्दुओ का पवित्र स्थल ,जहाँ पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अवतरित हुए थे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण चालू हो गया है. नीचे अयोध्या से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर है-

अयोध्या-यह उत्तरप्रदेश में स्थित एक जिला है,जो की सरयू नदी के किनारे स्थित है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी-लखनऊ(नबाबों की नगरी)

उत्तर प्रदेश CM– योगी आदित्य नाथ सिंह

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल-आनंदी बेन पटेल

अय्योधा के DM-अनुज कुमार झा

  • अयोध्या राम मंदिर किसने बनवाया था-विक्रमदित्य ने बनाया था.
  • 1526 में बाबर के सेनापति ने मीर बाकी ने बाबरी मस्जित बनाई.
  • 6 दिसम्बर 1992 में कटर हिंदुओ ने मस्जिद को ढहा दिया.
  • राम मंदिर की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रखी गयी.
  • अयोध्या राम मंदिर का वास्तुकार- चंद्रकांत सोमपुरा
  • 161 फिट लम्बा राममंदिर बनेगा.
  • राम मंदिर में कुल पिलरों की संख्या 360 होगी
  • राम मंदिर को 3 मंजिला बनाया जाएगा।
  • राम मंदिर डाक विभाग दवारा 5 रूप की डाक टिकट बनाई है.
  • राम मंदिर का फैसला कब हुआ था-9 नवम्बर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में आया था।
  • राम मंदिर शिलान्यास आधारशिला में चांदी की ईंट रखा गया.
  • राममंदिर शिलान्यास की आधारशिला में वृक्ष परिजात का
  • राममंदिर मॉडल 1989 के अंतर्गत बन रहा है.
  • राममंदिर का निर्माण नागर सेली में हो रहा है.
  • राम जन्म भूमि की कितनी जमीन है- 65 एकड़
  • राम मंदिर में कुल गुमन्द -5
  • राम मंदिर विवादस्त कुल भूमि-2.77 एकड़
  • राम मंदिर सुप्रीमकोर्ट का फैसला-रामलला के पक्ष में
  • राम मंदिर का 5 अगस्त को शिलान्यास किया गया।