Best Applications for YouTuber | Top 10 Apps for Youtuber and video creator. अगर आप YouTube channel चलाते हैं तो यह पोस्ट आप के लिए ही है. अगर आप Youtuber नहीं हो तो आप Best Apps for YouTuber का यह पोस्ट न पढ़े यह केवल और केवल Youtuber लोगो के लिए है वो चाहे जिस भी category का चैनल चलते हैं. अगर भी आप यह पोस्ट (Best Apps for YouTuber) पढ़ना चाहते हैं तो आप की मर्जी. हेल्लो दोस्तों मेरा नाम नीरज मौर्या है और आप सभी का हार्दिक हार्दिक अभिनन्दन है.

चलो बात कर लेते है Best Apps for YouTuber किन- किन Youtubers के काम आ सकता है. वैसे ये सभी के काम आएगा चाहे आप tech से हो cooking, vines, comedy franks, jokes, speech, politics, news, vlog आदि में से कोई भी चैनल हो आप का तो आप के लिए Best Apps for YouTuber बहुत काम आने वाला है.

Best Apps for YouTuber किस प्रकार से काम आएगा  

तो देखो भाई भले ही आप के पास बड़ा से बड़ा Computer setup हो या महंगा laptop हो. आज के टाइम पर हम चलते फिरते मोबाइल ही use करते है. और हमारे कुछ भाइयों के पास laptop नहीं भी है. तो वो अपना सारा काम मोबाइल से ही करते हैं. ऐसे में ये दोनों लोगो के लिए उपयोगी है. हमने तो विडियो अपलोड कर दिया लेकिन क्या हो रहा है उसके साथ आज हम मोबाइल में कहीं भी चेक कर सकते हैं. या अगर हम विडियो डाल रहे हैं तो उसके लिए keyword और tag भी अच्छा सा ढूढना पड़ता है. Best Apps for YouTuber ही वही सारे apps होंगे जो आप की मदद करेंगे.

चलो एक एक करके मैं आप को सारे apps के बारे में बता देता हूँ. साथ में उससे कैसे use करना है और उसके कुछ महत्वपूर्ण गुणों को भी बताऊंगा जिसके लिए वो मशहूर और उपयोगी हैं.

1- Open Camera

तो Best Apps for YouTuber के इस सीरीज पहला app open camera आता है. तो चलिए हम जानते है कि open camera किस प्रकार से काम आता है. वैसे ज्यादातर Youtuber इस app का इस्तेमाल करते है. यह एक Camera app है. इसका खास है कि ये  सिंगल camera मोबाइल में भी बहुत अच्छा Blur करता है. इसी वजह से लोग इसे बहुत पसंद करते हैं. अगला इसमें बहुत बेहतरीन quality में बनता है. जिसकी वजह से विडियो एडिटिंग भी बहुत अच्छे से हो जाता है. यह app आप के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. तो इसे download करके करुर तरी करें.

2- YouTube Studio

अगर आप Youtuber हो तो आप बिना इस app के नहीं रह सकते मतलब की यार यह आप YouTube channel का जान होता है. इसमें आप अपने पुरे चैनल को अच्छे तरह से देख और हैंडल कर सकते हैं. जैसे Video Title, Description, Tags, Thumbnail, Edit करना, comments देखना और उसका रिप्लाई देना. पूरी तरह से चैनल को Analysis कर सकते हैं.

3- KineMaster – Video Editor, Video Maker

Video तो आप ने शूट कर लिया लेकिन अब उससे एडिट भी तो करना है. इसलिए  Best Apps for YouTuber का दूसरा app हमने kinemaster को choose किया है. यह एक best video editing mobile app है. kinemaster आपके Video में effect, transaction, zoom और sticker add करके Video को प्रोफेशनल बना देता है. इसके अलावा और भी बहुत सारे Features है जो आपके Video को प्रोफेशनल बनाने में मदद करते हैं।

4- Power Director – Video Editor App, Best Video Maker

वैसे तो यह भी एक विडियो एडिटर app है. अब आप सोचेंगे की कौन सा बेस्ट रहेगा. तो दोनों ही बेस्ट है आपको confused नहीं होना है. सभी उसी तरीके क features यहाँ पर आप को मिल जायेंगे, आप इसे भी download एंड use कर सकते हैं. इसमें आप को बेस्ट से बेस्ट transaction मिल जायेंगे.

5- Pixel lab- For Thumbnail editing

YouTube के Thumbnail बना हो, Instagram के लिए पोस्ट Image बना हो या फिर किसी काम के लिए बैनर आदि डिजाईन करना खुद से कर सकते हैं. बहुत ही प्यारा एप्लीकेशन है. आप इससे अगर उपयोग करना जान गए तो बहुत प्यारा सा Thumbnail बना लेंगे. यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप वह से भी डाउनलोड कर सकते हैं. आग आप को Pixel lab में एडिटिंग सीखना है तो निचे दिए गए विडियो को पूरा देखें-

6- Universal Copy- Copy any video description

वैसे तो ये कभी कभी काम आने वाला अप्प्स है फिर भी, अगर आप को कभी किसी के विडियो का description कॉपी करना पड़ जाये तो आप कैसे करेंगे, इसलिए यह बहुत आवश्यक हो जाता है की आप इससे एक video Creator के तौर पर उपयोग करें.

7-Tag You- Copy video Tags

यार ये app न कमाल का है. मैंने इसे Best Apps for YouTuber का सबसे बेस्ट app कहूँगा. इस app की मदद से आप  किसी भी Youtuber या उसके विडियो का Tag निकल सकते हैं. जिससे आप को पता लग जायेगा की सामने वाला अपना विडियो कैसे रैंक करा रहा है. उसने अपने tag में क्या-क्या लिखा है सबको देखने के साथ -साथ कॉपी भी कर सकते हो.

8- VidIQ- For SEO

VidIQ आप के चैनल और विडियो को रैंक करने में काफी हद तक मदद कर सकता है, यह एक SEO एप्लीकेशन है यानि search engine optimization के लिए बेहतर है, जो आप को बताये की किस Tittle में कम competition है कैसा टैग लगाये , किस टॉपिक पर विडियो जल्द रैंक होगा आदि.

9- Tubebuddy- For SEO

हम कह सकते हैं की दोनों एक जैसे हैं लेकिन दोनों का इंटरफ़ेस भिन्न है. आप देखने की कौन सा seo आप्स आप को पसंद आते हैं, इसका भी काम सेम है. यह भी आप को Competition, Tags, Topics आदि के बारे में अच्छा बना सकता है. आप इससे प्ले स्टोर पर पा सकते हैं.

10- Bg remover- Remove photo background and make PNG

जब हम कोई Thumbnail बनाते है तो हमे PNG image का काम पड़ता जिससे हम फोटोज का बैकग्राउंड रेमोव कर पाए. इसलिए आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं.  प्ले स्टोर पर आसानी से आप को मिल जाएगा. नीचे दिए गए विडियो में मैंने आप को बहुत सारे तरीके बताये जो आप देख सकते हैं.

11- AZ Screen Recorder – Video Recorder, Livestream

वैसे तो आप को अभी सभी एंड्इराइड मोबाइल में स्सक्रीन रिकॉर्डर मिल जायेगा किन्तु इस आप्स की मदद से आप अपने मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड करके उसका विडियो बना सकते हैं. यानी की जो भी कार्य आप अपने मोबाइल में कर रहें है उसको अपने व्यूअर को दिखने के लिए आप इस आप का उपयोग करके mobile screen को Record कर सकते हैं. भले ही आप के मोबाइल में पहले से ओई स्क्रीन रिकॉर्डर है फिर भी आप इससे use करके देखे. मेरे हिसाब से ये सबसे बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर है.

नोट- 

वैसे तो बहुत सारे एप्लीकेशन है जिन्हें हम Best Applications for YouTuber | Top 10 Apps for Youtuber and video creator कह सकते हैं. मेरे हिसाब से जो ज्यादा काम आने वाले apps थे मैंने बता दिया अगर आप को कोई और पता हो तो हमें कमेंट करके बताईये.

अगर आप को कोई एप्लीकेशन चाहिए  जिसमे वॉटरमार्क न रहे तो आप मुझे Instagram पर Chat कर सकते हैं .

इससे भी पढ़े- 

Blogging guide for beginners || ब्लॉग्गिंग शुरू करने वालो के महतवपूर्ण नियम

How to Earning with Youtube? best guide 2023 in Hindi

Adsense is permanently blocked how to re-enable

What is the Base of Adsense invalid click and CTR