Table of Contents
पूरा भारत lockdown
Corona virus की वजह से और 21 दिन रहेगा पूरा भारत Lockdown यानि 14 अप्रैल तक, आज यानी २४ मार्च से रात्रि 12 बजे से पूरा भारत lockdown कर दिया जायेगा. कोरोना के हाहाकार को देखते हुए माननीय श्री नरेद्र मोदी जी ने देश हित में बड़ा फैसला लिया. पूरा भारत बंद रहेगा. और हम सभी नागरिको का भी कर्तब्य बनता है की हम लोग घर पर रह कर ही इस बड़े बीमारी से जीतने का संकल्प करें. जिससे हमरे परिवार के साथ साथ हमारा देश भी सुरक्षित रहे. अगर सभी देशवासी मिलकर ३ हफ्ते के इस बंदी का समर्थन करते हैं तो शायद इस कोरोना virus से बचा जा सके अन्यथा हमारा देश 7 साल से अधिक पीछे चला जायेगा.
भांड में जाओ , मगर भीड़ में न जाओ
ये दुनिया का एक ऐसा जंग है जो हम गर पर रह कर ही जीत सकते हैं. तो मेरा कहना यही है की देहांत से एकांत ही अच्छा अपने घर पे रहो खुद को सेफ रखो देश को सुरक्षित करो. इसे बिलकुल भी मजाक का विषय न समझे. बीते दिन में हमने देखा चीन ने कैसा कष्ट भोगा है और भोग भी रहा है,
चीन ही क्यों अमेरिका , इरान ,ईराक,इटली जैसे देश इस महामारी से जूझ रहे हैं. अभी से सावधानिय बर्तोगे तो अच्छा ही रहेगा वरना एक दिन ऐसा भी आ जायेगा कि घर के बाहर का धुप देखना भी मुश्किल हो जायेगा. तुमरे घर को ही तुम्हारे लिए जेल बना दिया जायेगा .
लॉकडाउन से पड़ेगी दोहरी मार
वहीँ, भारत की मध्यमवर्गीय आबादी और ग्रामीण इलाकों की बेरोजगारी को देखते हुए लॉकडाउन नामक व्यवस्था जल्द ही लोगों की कमर तोड़ देगी। एक तरफ जहां देश में बेसिक स्वास्थ्य सेवाएं ना ले पाने वाले लोग हैं तो वहीँ कोरोना के कहर से यह लोग खाने-पीने के भी मोहताज़ हो जाएंगे। ऐसे हालातों में सरकार को ही घर-घर तक राशन आदि पहुंचना होगा। यानी भारत स्लो इकोनॉमिक के दंश को भूल कर जल्द मंदी की तरफ बढ़ सकता है।
क्या क्या नहीं होगा बंद
कुछ दुकाने जो रोजमर्रा में काम आती है नहीं होंगी बंद जैसे
- मेडिकल स्टोर ( दावा खाना )
- राशन स्टोर ( जनरल स्टोर यानि किरना)
- फल फ्रूट की दूकान
- सब्जी की दूकान
- पेट्रोल पंप
- बिजली बिभाग
- बैंक बिभाग
- कोमुनिकेसन बिभाग ( नेटवर्क कंपनिया )
- पशु आहार
- इ कॉम साइट्स ( Amazon, Flipkart etc.)
आदि चीजों की दूकान खुली रहेगी और आप को उचित मूल्य पर सामान भी उपलध कराई जायेंगी.
अपवाह न फैलाये न फैलने दे.
हम आप सभी लोगो की जिमेदारी बंटी है की अपवाह न फैलाये न ही फ़ैलने दे. बहुत सारे लोग कह रहे हैं की सामन मिलना बंद हो जायगा ऐसा कुछ भी नहीं है, हर एक सामन आप को सर्कार उपलब्ध करायेगी. अगर को दूकान दार आप को कोरोना virus के इस माहोल में पैसा जादा ले रहा है तो आप उसका शिकायत भी कर सकते हैं . बच्चो को घुमने न दें चाहे आप के हो या आस पास पडोसी के सबको डाट कर घर भेजे.
कैसे रखे खुद का ख्याल
- हमेशा अपने हाथो को साबुन से धोये और घर में बच्चों का भी धुलवाएँ
- थोड़े थोड़े देर पर पानी पिया करें
- बच्चो को बहा न भेजें
- कोई भी सामान लेने जाना हो तो घर के जिम्मेदार ही जाएँ और वापस आ कर हाथ फिर से धोये.
- एक दुसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी जरुर बना के रखे
- न किसी को घर पे बुलाये न किशी के घर जाएँ
- अगर आप को कुछ संका हो तो जरुर डॉक्टर से जांच कराये
- आस पास किसी को भी शक हो तो उससे कहे की वो डॉक्टर से मिले
- बहार की चीजे खाने से बचे जैसे टाफी, बिस्कुट, पान मसाला आदि
- जब भी बहार जाएँ तो मुह को ढक लें.
नोट- यह पोस्ट केवल और केवल जानकारी देने के लिए लिखा गया है और अधिक जानकारी और सहायता के लिए 112, 100, 108 आदि नंबर पर कॉल करें.
Read This Post- भांड में जाओ मगर भीड़ में न जाओ corona virus COVID-19
अगर पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्त यार रिश्तेदार आदि के पास शेयर करें, कुछ शंदेह हो तो निचे कमेंट करें || जय हिन्द जय भारत ||
ये भी जरुर पढ़े
दुनिया के सात अजूबे क्या है उनमें खास Duniya ke 7 Ajoobe (full Guide)
ऐसे देश जो भारत की करेंसी से भी छोटे हैं,जहाँ भारत का रुपया रखता है बहुत महत्व
बचपन के 10 अंधविश्वास जो हम सब आंखे मूंद कर मान लेते थे।
कायस्थो के पूज्यनीय देवता श्री चित्रगुप्त महाराज जी
We wish you a Merry Christmas
4,140 total views, 1 views today