पसंदीदा रंगों से मनुष्य का स्वभाव जान लेना ये लोगो को बहुत कम पता होगा. हो सकता है किसी को अन्धविश्वास भी लगे, उनका सोचना भी सत्य है. क्योकि हम किसी का आकलन उसके मनपसन्द रंगों से नहीं कर सकते की वो व्यक्ति किस बिचार धरना का है. परन्तु कही न कही मनोविज्ञान का भी मानना होता है. और मनोविज्ञान भी अपने अनुज्ञापन पर खरा उतरता है. 

 

मनोविज्ञान द्वारा बताया गया किसी के पसंदीदा रंगों से जाने उसका स्वभाव ये भी कुछ हद तक सही है. कहीं न कहीं आदमी अपने विचारों के अनुरूप ही रंगों को पसंद करता है. तो आप मुझे बताएं की आप का पसंदीदा रंग कौन सा है? और क्या आप सच में मनोविज्ञान के द्वारा बताये गए स्वभाव के जैसे हैं?

नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्वभाव

नीला रंग दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रंग है. खासकर पुरुषों के द्वारा ये उत्तम रंग माना जाता है. बहुत कम लोग होंगे जिन्हें नीला रंग नहीं पसंद होगा. लेकिन हम बात कर रहें हैं किसी व्यक्ति के प्रथम पसंदीदा रंगों की तो आप को बता दें.

नीला रंग पसंद करने वाले बहुत ही स्वाभिमानी होते हैं. ऐसे लोग लग्जरी जीवन पसंद करते हैं. इनको किसी के सामने झुकने की आदत नहीं होती किन्तु कार्य बस ये लोगो को उनका महत्व देने हेतु ऐसा करते हैं. ऐसे लोग पारिवारिक रिश्तों के प्रति हमेशा ईमानदार रहते हैं. लोगो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ये बहुत खास लोगो को ही मित्र बनाते हैं.

पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्वभाव

पीला रंग पसंद करने वाले हसमुख होते हैं. ये सदैव अपने चेहरे पर एक मंद मुस्कान रखते हैं. सकारात्मक उर्जा से भरे रहते हैं. ऐसे व्यक्ति सौन्दर्य के प्रतीक होते हैं. ये अपने सभी चीजों को लोगो के साथ साँझा करते हैं, चाहे सुख हो दुःख मिल बाँट कर रहे हैं. हाँ ये अलग बात है की ऐसे लोग थोड़े बातूनी होते हैं.

हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्वभाव

हरा रंग साफ़ स्वभाव को दर्शाता है. इस रंग को पसंद करने वाले डाउन टू एअर्थ होते हैं. ये कितने भी बड़े व्यक्ति क्यों न बन जाएँ छोटे लोगो की सदैव इज्जत करते हैं. सबको सम्मान देते हैं. जो इनके मन में होता है वही जुबान पर भी होता है. ये लोगो ईमानदारी को पूजते हैं.

लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्वभाव

लाल रंग एक मनमुग्ध रंग है. इसे शुभ भी माना जाता है. लाल रंग पसंद करने वाले लड़के या लड़की बहुत ही विंदास होते हैं. ये बहुत ही आकर्षित भी होते हैं, लोगो का आकर्षण इनके प्रति बहुत होता है. ऐसे लोग बहुत ही आत्मविश्वासी होते हैं. लाल रंग वाले बुद्धिमान और चतुर भी होते हैं.

लाल रंग को पसंद करने वाले बहुत ही उत्साही और जोशीले होते हैं. किसी भी काम को बहुत ईमानदारी से करते हैं. ये जहाँ जाते हैं अपना एक अलग छाप छोड़ जाते हैं. ऐसे लोग बहुत ही रोमांटिक होते हैं, और अपने पाट्नर के प्रति ईमानदार रखते हैं. इन्हें झूठे व्यक्ति से शक्त नफरत होता है.

ये बहुत ही हटी और जिद्दी होते हैं किस कार्य को ठान ले उससे करके ही दम लेते हैं. सामन्यता इनके बारे में कहा जाता है कि ये लोगो के भावनावो को पढ़ और समझ लेते हैं. इनके मित्रों की गिनती बहुत कम ही होती है परन्तु ये मित्रता के प्रति जान भी दे सकते हैं.

गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्वभाव

वैसे तो गुलाबी रंग ज्यादा लड़कियां ही पसंद करती हैं इसलिए लोग इन्हें लड़कियों का रंग भी कहते हैं. गुलाबी रंग पसंद करने वाले लोग बड़े ही इमोशनल किस्म के व्यक्ति होते हैं. ऐसे लोग अपने प्रेमी का पूर आकर्षण पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए गुलाबी पसंद करने वाले मतलबी होते हैं.

ये केवल अपनों के प्रति ही ज्यादा लगाव रखते हैं अपितु इन्हें ज्यादा न्यायप्रिय भी नहीं कहा जा सकता. ऐसे लोग घूमना- फिरना पार्टी आदि बहुत पसंद करते हैं तथा फालतू खर्चो को भी बडवा देते हैं. ऐसे लोग दिल के बहुत ही भावुक होते हैं. और काफी आकर्षक भी होते हैं.

काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्वभाव

काला रंग पसंद करने वाले थोडा स्वाभिमानी और जिद्दी किस्म के लोग होते हैं. ये जल्द हार नहीं मानते. किसी भी प्रकार का परिवर्तन ये जल्दी एक्सेप्ट नहीं करते हैं. ये दूसरे लोगो से मान सम्मान की ज्यादा उम्मीद रखते हैं, यही कारन है कि ये ज्यादा धोखा खाते हैं.

ऐसे में काला रंग वाले थोडा क्रोधी स्वभाव के होते हैं. ये मैथुन क्रिया को ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे लड़के या लडकियाँ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए हमेशा उतेजित रहते/रहती हैं.

सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्वभाव

सफ़ेद रंग वाले दया, सरलता, न्याय, सच्चाई और उदारता जैसे गुणों से परिपूर्ण होते हैं. ये अपने बातों और कार्यों को बिलकुल स्पस्ट तरीके से करते हैं, किसी प्रकार का छल कपट नहीं रखते हैं मन में. ऐसे लोग बहुत शांतप्रिय होते हैं. अपने परिवार के साथ समाज कल्याण की भी कामना हमेशा रखते हैं. ये परम्परागत होते हैं और थोडा शर्मीले भी पाए जाते हैं.

बैगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्वभाव

जीवन के सारे चिंताओं से मुक्त होकर जीने वाले लोग होते हैं ये. छोटे छोटे चीजों में अपनी खुशियाँ खोज लेते हैं. ऐसे लोग बहुत कम ही होते हैं दुनिया में और हमेशा समाज में भिन्न रहते हैं. कभी दूसरों के कार्य में दखल देना नहीं पसंद करते हैं. हमेशा एक नई खोज की तलाश रहती हैं इनको.

ब्राउन या भूरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्वभाव

इनके अन्दर विनम्रता बहुत होती है. ऐसे लोग फ्रेंडली भी होते हैं. ये सदैव किसी के भी सहायता के लिए बिना कहे तैयार हो जाते हैं. इनमे कठिन परिस्थितियों को काबू करने के लिए धैर्य और मेहनत जैसी कला होती है. ये अपने समझदारी से किसी भी कठिनाई से बाहर निकलने में सक्षम होते हैं.

जमुनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्वभाव

ये बहुत ही क्रिएटिव दिमाग के होते हैं ऐसे में ये हर चीजों को अलग- अलग तरीके से करना पसंद करते हैं. इन्हें किसी का नक़ल करना बिलकुल भी नहीं पसंद होता है. ये सब चीजे अपनी मर्जी से करते हैं. ऐसे लोग सजावट करने में एक सफल कलाकार होते हैं. किसी भी काम को बिना घबराये जिम्मेदारी के साथ करना पसंद करते हैं.

नोट-

उपरोक्त सभी रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति के व्यक्तित्व को मनोविज्ञान द्वारा बताया गया है ज्यादातर लोगो पर लागू होता है. अत: ये जरुरी नहीं हैं कि सभी वैसे ही हों. आप कमेन्ट करके बताओ की आप का पसंद वाला रंग कौन सा है?