फूलों का नाम हिंदी और इंग्लिश में फोटो के साथ

कभी तो आप ने देखा होगा कि एग्जाम में या वैसे ही लोग पढने वाले बच्चो से Flowers name in Hindi या Flowers name in English पूछ लेते हैं. यह कह देते हैं कि चलो कुछ फूलों के नाम बताओ. तो उसके लिए आज मैं कुछ Flowers name आप को बताने वाला हूँ वो भी इमेज के साथ.

क्रमांक Flowers Image Flowers Name in English  फूलों का उच्चारण Flowers Name in Hindi फूलों के बारे में 
1 Rose रोज गुलाब गुलाब का फूल बहुत सारे रंगों का होता है. इसे मित्र का प्रतिक माना जाता है. इसकी खुशबू बहुत ही मनमोहक होती है.
2 Lotus लोटस कमल कमल का फूल तालाब में उगता है. ये भारत का राष्ट्रीय फूल है.
3 Marigold मेरीगोल्ड गेंदा गेंदे का फूल भारत में अधिक मात्रा में पाया जाता है. इससे गेना का फूल भी कहते हैं.
4 Jasmine जास्मिन चमेली चमेली का फूल सफ़ेद रंग का होता है. और ये बहुत ही खुशबूदार होता है.
5 Hibiscus हिबिस्कुस गुड़हल गुड़हल का फूल लाल, पीला, नीला आदि रंगों का होता है. इससे देवी पूजा में उपयोग किया जाता है.
6 Delonix Regia डेलोनिक्स रेगिया गुलमोहर गुलमोहर का फूल , गुलमोहर के वृक्ष पर लगता है जो बहुत बड़ा होता है.
7 Sunflower सनफ्लावर सूरजमुखी सूरजमुखी का फूल जिसकी खेती भी की जाती है. इससे तेल भी प्राप्त किये जाते हैं. इसका मुख हमेश सूरज की ओर होता है.
8 Daisy डेज़ी गुलबहार गुलबहार का फूल स्वते रंग का होता है. इसके मध्य में भगवा हल्का पीला होता है.
9 Magnolia मंगोलिया चम्पा चम्पा का फूल ये सफ़ेद और हल्का गुलाबी रंग का होता है.
10 Periwinkle पेरिविन्क्ले सदाबहार सदाबहार का फूल दो रंगों का होता है. सफेद और हल्का गुलाबी.
11 Prickly Pear प्रिकक्ली पेअर नागफनी वैसे नागफनी में केवल पत्ता के कारण मशहूर होता है. लेकिन इसका फूल हल्का लाल होता हैं.
12 Lily लिली कुमुदनी कुमुदनी का फूल सफ़ेद और हल्का धानी रंग का होता है.
13 Zinnia ज़िन्निया जीनिया या झिननिया जीनिया या झिननिया का फूल, इसमें छोटी छोटी बहुत सारी पत्तियां होती हैं.
14 Tulip टूलिप नलिनी नलिनी का फूल अतरंगी होता है.
15 Pansy पेंसी या पेन्जी बनफशा बनफशा का फूल नीले और स्वेत रंग का होता है.
16 Hollyhock हॉलीहॉक गुलखैरु गुलखैरु का फूल लाल रंग का होता है इसके मध्य में हल्का पीला होता है.
17 Cobra Saffron कोबरा सैफरान नाग केसर, नाग चम्पा नाग केसर, नाग चम्पा के फूल का इत्र बहुत बनता है.
18 Aloevera अलोवेरा धृतकुमारी धृतकुमारी के पत्ते औषधि के काम आते हैं.
19 Passiflora Incarnata पस्सीफ्लोरा इन्कारनाटा झुमकालता झुमकालता के फूलों में हलके नीले रेशे होते हैं.
20 Foxtail Orchid फॉक्सटेल आर्किड द्रोपदीमाला द्रोपदीमाला का फूल गुछो में होता है.
21 Golden Shower गोल्डन शावर अमलतास अमलतास के फूल लम्बे गुछे के पीले रंग के होते हैं.

इससे भी पढ़ें- 

List of chinese apps in India भारत में बंद हुआ चीन का 59 अप्प्स.

भारत के प्रसिद्ध मंदिर, उनकी स्थापना और स्थापक- India famous temple in hindi.

बचपन के 10 अंधविश्वास जो हम सब आंखे मूंद कर मान लेते थे।

इंडियन प्रोडक्ट्स को कैसे पहचाने – Indian Product ko kaise pahchane