दुर्गा पूजा Navratri pooja vidhi at home (जिसे हम “नवरात्रि “के नाम से भी जानते हैं )

●प्रमुख हिन्दू त्योहार एवं पूजा (chief Hindu festival and worship)

Navratri pooja vidhi at home दुर्गा पूजा का पर्व हिन्दू देवी माँ दुर्गा की बुराई के प्रतीक राक्षस महिषासुर पर विजय के रूप मनाया जाता है. because दुर्गा पूजा का पर्व बुराई पर भलाई की विजय के रूप में भी माना जाता है. नवरात्रि एक महत्वपूर्ण प्रमुख त्योहार है जिसे पूरे भारत मे महान उत्साह के साथ मनाया जाता है.

 “नवरात्रि” एक महत्वपूर्ण हिन्दू पर्व है(Navratri is a words of Sanskrit) Navratri means “नौ राते” them नौ रातों और दस दिनों के दौरान माँ दुर्गा के नौ रूपों का वर्णन एवं पूजा की जाती है. “दुर्गा means ‘जीवन के दुख को हटाने वाली ‘ होता है.”

जानिए माँ दुर्गा के नौ रूपो के बारे में बिस्तार से-(Navratri pooja vidhi at home)

प्रथम दिन : माँ  शैलपुत्री:

नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पुजा अर्चना की जाती है पहले स्वरूप में ‘शैलपुत्री’ के नाम से जानी जाती हैं. ये ही नवदेंवीयो में प्रथम दुर्गा हैं.नवरात्र-पूजन में प्रथम दिन  इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है.  यहीं से उनकी योग साधना का प्रारंभ होता है.

दूसरा दिन : माँ ब्रह्मचारिणी

नवरात्र पर्व के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है. ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारिणी यानी आचरण करने वाली. इस प्रकार ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली. इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएँ हाथ में कमण्डल रहता है.

तीसरा दिन : माँ चंद्रघंटा

 माँ दुर्गाजी की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा है. नवरात्रि उपासना में तीसरे दिन की पूजा का अत्यधिक महत्व है और इस दिन इन्हीं के विग्रह का पूजन-आराधना किया जाता है.
माँ का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है. इनके मस्तक में घंटे का आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण से इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है.

चौथे दिन:  माँ कूष्मांडा

नवरात्र पर्व (Navratri Festival) के चौथे दिन माँ भगवती के इस स्वरूप की आराधना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इनकी हंसी से ही ब्रह्माण्ड उत्पन्न हुआ था. अष्टभुजी माता कूष्मांडा के हाथों में कमंडल, धनुष-बाण, कमल, अमृत-कलश, चक्र तथा गदा है.

पांचवे दिन: माँ स्कंदमाता

नवरात्र पर्व (Navratri Festival) की पंचमी तिथि को भगवती के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा की जाती है. देवी के एक पुत्र कुमार कार्तिकेय (स्कंद) हैं, जिन्हें देवासुर-संग्राम में देवताओं का सेनापति बनाया गया था. इस रूप में देवी अपने पुत्र स्कंद को गोद में लिए बैठी होती हैं. स्कंदमाता अपने भक्तों को शौर्य प्रदान करती हैं.

छठे दिन: माँ कात्यायनी

कात्यायन ऋषि की घोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवती उनके यहां पुत्री के रूप में प्रकट हुई और कात्यायनी कहलाई. कात्यायनी का अवतरण महिषासुर वध के लिए हुआ था. यह देवी अमोघ फलदायिनी हैं. भगवान कृष्ण को पति के रूप में पाने के लिए ब्रज की गोपियों ने देवी कात्यायनी की आराधना की थी. जिन लडकियों की शादी न हो रही हो या उसमें बाधा आ रही हो, वे कात्यायनी माता की उपासना करें.

सातवें दिन: माँ  कालरात्रि

नवरात्र पर्व (Navratri Festival) के सातवें दिन सप्तमी को कालरात्रि की आराधना का विधान है. यह भगवती का विकराल रूप है. गर्दभ (गदहे) पर आरूढ़ यह देवी अपने हाथों में लोहे का कांटा तथा  कटार भी लिए हुए हैं. इनके भयानक स्वरूप को देखकर विध्वंसक शक्तियां पलायन कर जाती हैं.

आठवें दिन: माँ महागौरी

नवरात्र पर्व (Navratri Festival) की अष्टमी को महागौरी की आराधना का विधान है. यह भगवती का सौम्य रूप है. यह चतुर्भुजी माता वृषभ पर विराजमान हैं. इनके दो हाथों में त्रिशूल और डमरू है. अन्य दो हाथों द्वारा वर और अभय दान प्रदान कर रही हैं.
भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए भवानी ने अति कठोर तपस्या की, तब उनका रंग काला पड गया था. तब शिव जी ने गंगाजल द्वारा इनका अभिषेक किया तो यह गौरवर्ण की हो गई. इसीलिए इन्हें गौरी कहा जाता है.

नौवे दिन :माँ  सिद्धिदात्री

नवरात्र पर्व (Navratri Festival) के अंतिम दिन नवमी को भगवती के सिद्धिदात्री स्वरूप का पूजन किया जाता है. इनकी अनुकंपा से ही समस्त सिद्धियां प्राप्त होती हैं. अन्य देवी-देवता भी मनोवांछित सिद्धियों की प्राप्ति की कामना से इनकी आराधना करते हैं.

मां सिद्धिदात्री चतुर्भुजी हैं. अपनी चारों भुजाओं में वे शंख, चक्र, गदा और पद्म (कमल) धारण किए हुए हैं. कुछ धर्मग्रंथों में इनका वाहन सिंह बताया गया है, परंतु माता अपने लोक प्रचलित रूप में कमल पर बैठी (पद्मासना) दिखाई देती हैं. सिद्धिदात्री की पूजा से नवरात्र में नवदुर्गा पूजा का अनुष्ठान पूर्ण हो जाता है.

नवरात्रि उत्सव Navratri pooja vidhi at home Celebration 

नवरात्रि festival के time भक्त दिन में  fruit or only water पीकर उपवास करते हैं. india में  अलग अलग नवरात्रि के कई रंग और रूप देखने को मिलते हैं. नवरात्रि पर कुछ जगहों पर दशहरा पर्व का शुरुआत भी माना जाता है. नवरात्रि का त्यौहार india में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है.
नवरात्रि 9 दिनों का a big festival  है जिसमें देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना बहुत ही उत्सव के साथ की जाती है.भारत में नवरात्रि का त्यौहार 9 से 10 दिनों तक बहुत ही बड़े तौर पर मनाया जाता है. नवरात्रि त्यौहार के in the last day विजयदशमी या दशहरा का उत्सव मनाया जाता है. रामायण के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था.
South india में कई जगहों पर नवरात्रि के नौवें दिन ‘कन्यापूजन’ भी नवरात्रि के दौरान लोग करते हैं. इस पूजा में 9 छोटी लड़कियों को  देवी मां के नौ रूप मानकर उनकी पूजा की जाती है और साथ ही उन्हें हलवा, पूरी, मिठाईयां, खाने को दिया जाता है.
नवरात्री के समय ही माँ दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था. महिषासुर ने भगवान शिव की कठोर उपासना करके उनसे कुछ शक्तियां मांग ली थीं. इन्हीं शक्तियों की वजह से स्वयं ब्रह्मा विष्णु महेश भी उसे मारने में सक्षम नहीं थे.
महिषासुर ने सभी देवताओं को भयभीत कर रखा था. इसलिए सभी देवता तब ब्रह्मा विष्णु महेश के पास गए और महिषासुर से मुक्ति की कामना की. तब सभी देवताओं ने अपनी शक्ति को मिलाकर एक नयी शक्ति को जन्म दिया जिसे माँ दुर्गा का नाम दिया गया. माँ दुर्गा के अनेक नाम हैं जिनमें “शक्ति” भी इनका एक नाम है.
         माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध करके देवताओं को राक्षसों के प्रकोप से मुक्ति दिलाई. तभी से माँ दुर्गा की पूजा का प्रचलन है.

मूर्ति का विसर्जन(Dispersal of statue)

पूजा के बाद लोग पवित्र जल में देवी की मूर्ति के विसर्जन के समारोह का आयोजन करते हैं. भक्त अपने घरों को उदास चहरों के साथ लौटते हैं और माता से फिर से अगले साल बहुत से आशीर्वादों के साथ आने की प्रार्थना करते हैं.
Read More- 

List of chinese apps in India भारत में बंद हुआ चीन का 59 अप्प्स

ऐसे देश जो भारत की करेंसी से भी छोटे हैं,जहाँ भारत का रुपया रखता है बहुत महत्व

इंडियन प्रोडक्ट्स को कैसे पहचाने – Indian Product ko kaise pahchane