जम्मू कश्मीर से संबंधित प्रश्न Questions Related to Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर – 26 अक्टूबर 1947

ग्रीष्मकालीन राजधानी – श्रीनगर

शीतकालीन राजधानी – जम्मू

राजकीय फूल – कमल

राजकीय पक्षी – सारस

राजकीय पशु – हंगुल

राजकीय वृक्ष – चिनार

प्रमुख नदियां – सिंधु , झेलम, चिनाव

प्रमुख जनजातियां – गद्दी , लद्दाखी , गुज्जर

राज्यसभा सीट – 4

लोकसभा सीट – 6

विधानसभा सीट — 114 ( चुनाव 90 सीट पर होगा )

पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर – GC मुर्मू

वर्तमान लेफ्टिनेंट गवर्नर – मनोज सिन्हा

प्रथम मुख्यमंत्री –मेहर चंद महाजन

 जम्मू कश्मीर और लद्दाख से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश की राजधानी लेह ( वर्तमान में देश का दूसरा सबसे बड़ा जिला ) है ।
  • जम्मू कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर 2019 को अस्तित्व में आया ।
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भारत के दो नए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख बने है ।
    लद्दाख में दो जिले है लेह और कारगिल राजधानी लेह को बनाया गया है ।
  • जम्मू कश्मीर की सीमा पंजाब और हिमाचल प्रदेश से लगती है।
  • लद्दाख की सीमा पाकिस्तान , अफगानिस्तान और चीन से लगती है ।
  • वर्तमान में 3 ऐसे केंद्रशासित प्रदेश है जिनमे विधानसभा है  – जम्मू कश्मीर , दिल्ली और पांडिचेरी ।
  • वर्तमान में 6 राज्यो में विधानपरिषद है — तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक  और महाराष्ट्र ।
  • जम्मू कश्मीर के लिए 35 A का प्रावधान 14 मई 1954 को किया गया था।
  • अनुच्छेद 370 का संबंध भाग 21 से है ।
  • जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में 5 अगस्त 2019 को तथा लोकसभा में 6 अगस्त 2019 को पेश किया गया था ।
  • जम्मू कश्मीर सिविल सेवा अधिनियम द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जम्मू कश्मीर का अधिवासी बनने के लिए न्यूनतम समय सीमा 15 वर्ष का निवास अथवा 7 वर्ष का अध्ययन निश्चित किया गया है।
  • हाल ही में राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2020 का आयोजन लद्दाख में किया गया था ।
  • हाल ही में राजनाथ सिंह ने लद्दाख में कर्नल चेवांग रीनसेतु का उद्धघाटन किया ।
  • हाल ही में खेलों इंडिया विंटर गेम्स 2020 लद्दाख और जम्मू कश्मीर में खेली गई
  • हाल ही में जम्मू कश्मीर में SPARROW पोर्टल लॉन्च किया गया ।
  • हाल ही में वतन को जानो कार्यक्रम उद्धघाटन जम्मू कश्मीर में किया गया ।
  • हाल ही में बंगस आवास मेला जम्मू कश्मीर में मनाया गया है ।
  • स्कूली बच्चों में कुपोषण की जांच हेतु जम्मू कश्मीर में छात्र स्वास्थ्य कार्ड योजना लॉन्च किया गया ।
  • हाल ही में लॉसार महोत्सव लद्दाख में मनाया गया ।
  • हाल ही जल जीवन मिशन की शुरुआत जम्मू कश्मीर में की गई
  • हाल ही में कश्मीरी केसर को GI टैग दिया गया है ।
  • बजट 2020 – 21 के अनुसार जम्मू कश्मीर के विकास के लिए  30757 करोड़ रुपए और लद्दाख के लिए 5985 करोड़ रुपए आवंटित किए गए ।
  • SUKOON COVID 19 पहल जम्मू कश्मीर में शुरू किया गया है।
  • हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी , कश्मीरी और डोगरी को शामिल किया है । इससे पहले जम्मू कश्मीर की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी और उर्दू थी ।
  • मेरी वतन ऐप जम्मू कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल गिरीश चन्द्र मुर्मू द्वारा लॉन्च किया गया ।
  • जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 लोकसभा पक्ष में 370 वोट पड़े और विपक्ष में 70 वोट पड़े ।
  • जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 राज्यसभा में अमित शाह द्वारा पेश किया गया था ।
  • अनुच्छेद 370 का खण्ड A अभी भी समाप्त नहीं किया गया है ।
  • जम्मू कश्मीर का विलय भारत में  26 अक्टूबर 1947 को हुआ था ।
  • जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 17 अक्टूबर 1949 को लागू  हुआ था ।
  • जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 राज्यसभा पक्ष में 125 वोट पड़े और विपक्ष में 61 वोट पड़े ।
    पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।