Adobe Premiere Pro and all Video Editing test in Ryzen 5 3400G (Filmora, Camtasia, HitFilm express, Premiere Pro, After Effect) हिंदी में। लग तो रहा होगा की मैं फेक रहा हूँ. क्या कभी आप ने सोचा है “Is ryzen 5 3400g good for adobe premiere pro?” लेकिन आज आप को सभी प्रकार के विडियो एडिटर को टेस्ट करके दिखाउंगा जो ज्यादातर लोग YouTube के use होते हैं जैसे- Filmora, Camtasia, HitFilm express, Premiere Pro, After Effect आदि और हाँ जब इसमें इतना सब चल ही जा रहा है तो photoshop तो मक्खन की तरह चलेगा। मुझे उम्मीद रहेगा कि आप पोस्ट को पढेंगे और मैंने नीचे एक विडियो भी ऐड किया है उससे जरुर देखना लाइव टेस्ट करके दिखाया गया है। आप विडियो जरुर देखे. 

         हाँ मैं गेम के बारे में तो कांफोर्म नहीं बता सकता कि ये कैसा रहेगा लेकिन मैंने PUBG PC और PUBG Mobile खेला है बहुत मस्त चल रहा था। मैं ये पोस्ट में बिलकुल गेमिंग के लिए नहीं लिख रहा हूँ मेरा फोकस केवल विडियो एडिटिंग को लेकर है। आगे आप की मर्जी पढना है कि नहीं!

योगता 

नीचे दिए हुए सॉफ्टवेर बढ़ते क्रमांक में हैं.
  • Photoshop
  • Filmora
  • Camtasia
  • Adobe Premiere Pro
  • HitFilm Express
  • Adobe After Effect

AMD Ryzen 5 3400G के बारे में

वैसे ये processor AMD के तरफ से आता है जिसका पूरा नाम AMD Ryzen 5 3400G है। यह एक APU है जिसका मतलब  Accelerated Processing Unit सीधे शब्दों में कहे तो इसमें पहले से ग्राफ़िक कार्ड लगा होता है आप को एक्स्ट्रा अलग से नहीं लेना पड़ेगा। 

AMD Ryzen™ 5 3400G with Radeon™ RX Vega 11 Graphics

Specifications
# of CPU Cores
4
# of Threads
8
# of GPU Cores
11
Base Clock
3।7GHz
Max Boost Clock 
Up to 4।2GHz
Total L1 Cache
384KB
Total L2 Cache
2MB
Total L3 Cache
4MB
Unlocked 
Yes
CMOS
12nm FinFET
Package
AM4
PCI Express® Version
PCIe® 3।0 x8
Thermal Solution (PIB)
Wraith Spire
Thermal Solution (MPK)
Wraith Spire
Default TDP / TDP
65W
cTDP
45-65W
Max Temps
95°C
*OS Support
Windows 10 – 64-Bit Edition
RHEL x86 64-Bit
Ubuntu x86 64-Bit
*Operating System (OS) support will vary by manufacturer।

 

मैंने ऊपर सारे खासियत दर्शा दिए हैं पर उससे क्या? आप को टेस्ट देखना है केवल कि ये कैसा चलेगा क्या हमारे जरूरत को पूरा कर पायेगा और अगर जो कर पायेगा तो कितना कर पायेगा।

कुछ अलग करें 

वैसे जो मिल रहा है हमें Ryzen 5 3400G के साथ वो कम नहीं लेकिन फिर भी अगर हम इससे ड्यूल चैनल रैम पर चलायें तो इसका फयदा ग्राफ़िक कार्ड को जायेगा जो कुछ रैम कट कर ग्राफ़िक को और ताकतवर बना सकता है। Radeon vega 11 graphics लगा है इसमें अगर आप फ्रीस्यंक (freesync) को सपोर्ट करने वाला Monitor लगते हैं तो आप का रेफेश रेट बढ़ जायेगा और आप को एक अच्छा Experiace मिलेगा। 

आप इसको A320 motherboard पर भी चला सकते हैं लेकिन उसका Bios Update करना पड़ेगा। और आप A320 पर prossecer को कभी भी overclock नहीं कर सकते केवल रैम को ही कर पाओगे। इससे अच्छा आप B450 का कोई भी मदर बोर्ड लो और सभी प्रकार से एन्जॉय करो खुलके मज़े उठाओ। मेरा माने तो मैं कभी भी आप को overclock नहीं करने को बोलूंगा। मैं खुद नार्मल पर चला रहा हूँ और सारा टेस्ट उसी पर करके दिखाऊंगा।

एक prossecer को असली ताकत उसके मदर बोर्ड और रैम के साथ ही साथ उसका सॉफ्टवेर और जिसमे सॉफ्टवेर इनस्टॉल हुआ हो वो देता है। मेरा माने तो सिस्टम में एक SSD जरुर से लगायें नार्मल या M.2 कोई भी जिससे आप का सिस्टम जल्दी बूट होगा एंड एप्लीकेशन भी फ़ास्ट ओपन होगा। सब कुछ मस्त हो जायेगा आप की रीड एंड राइड की स्पीड भी बढ़ आयेगी और रेंडर टाइम भी फ़ास्ट रहेगा।

Wondershare Filmora

बात करें filmora की तो इसका पूरा नाम Wondershare Filmora है। ज्यादातर लोग अपने विडियो एड्टिंग की सुरुवात इससे से करते हैं इवन मैंने भी इसी एडिटर से शुरूवात किया था। सिखने के लिए ये बहुत अच्छा है। बेसिक और बिगनर के लिए बहुत सुपर है। बहुत सारे इफ़ेक्ट है टेक्स्ट तेम्लेट्स हैं। इसकी Requirements नीचे देख लें।

Filmora9 for Windows System Requirements

  • You may need to update your graphics drivers to run Filmora9। Please keep your computer’s graphics drivers updated to get the best performance out of your hardware।
  • Supported OS: Windows 7/Windows 8.1/Windows 10 ( 64 bit OS)।
  • Processor: Intel i3 or better multicore processor, 2GHz or above।
    (Intel 6th Gen or newer CPU recommended for HD and 4K Videos)।
  • RAM: 4 GB RAM (8GB required for HD and 4K videos)।
  • Graphics: Intel HD Graphics 5000 or later; NVIDIA GeForce GTX 700 or later; AMD Radeon R5 or later।
    2 GB VRAM (4GB required for HD and 4K videos)।
  • Disk: At least 10GB free hard-disk space for installation (SSD-Solid State Disk recommended for editing HD and 4K videos)।
    Internet: Internet connection is necessary for software registration and access to online services like Filmstock।

अब आप खुद भी समझ सकते है कि filmora की ऑफिसियल Requirements क्या है और आप के पास क्या है। रही बात टेस्ट की तो नीचे विडियो में आप खुद देख लेना। इसमें एडिटिंग कमाल का करता है Ryzen 5 3400G न फ्रेम drop और न Transition lag कुछ भी नहीं इसमें आप 10 अधिक लेयर तक आराम से काम कर पाओगे। साथ में बात करें Randering की तो सारा जोर प्रोसेसर के ऊपर ही जायेगा मुश्किल से १४ तो २० प्रतिशत आप का ग्राफ़िक्स उसे होगा। वैसे भी graphics का कोई ज्यादा काम नहीं होता एडिटिंग में फिर भी ये prossecer आप को एड्टिंग करा हेई देगा।

TechSmith Camtasia

वैसे Camtasia मेरे हिसाब से filmora से कहीं ज्यादा अच्छा एडिटर है जो मैंने सबसे ज्यादा उपयोग किया है और अभी भी करता हूँ। camtasia में स्क्रीन रिकॉर्डर भी दिया होता है। इसमें सबसे ज्यादा अच्छा मुझे ये लगता है कि Timelines जिसमे बहुत सारे लेयर आप रख सकते हैं जिसमे कोई भी ऑडियो विडियो का कोई फिक्स लेयर नहीं रहता आप कही भी रख सकते हैं। जिससे आप की विडियो एडिटिंग काफी अच्छी हो जायेगी इसमें कस्टम एनीमेशन भी दिया हुआ है। नीचे इसका Requirements नीचे दे दिया हूँ। जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं।

Here are the Camtasia – Subscription System Requirements (Minimum) Camtasia – Subscription Recommended Requirements
  • CPU: Info
    CPU SPEED: 2।0 GHz CPU with a dual-core processor
  • RAM: 4 GB
    OS: Microsoft Windows 7, 8, 10
  • VIDEO CARD: Info
    SOUND CARD: Dedicated Windows-compatible sound card
    FREE DISK SPACE: 2 GB
  • Camtasia – Subscription Recommended Requirements
    CPU: Quad-core i5 processor or better
  • CPU SPEED: Info
    RAM: 8 GB
  • OS: Microsoft Windows 7, 8, 10
    VIDEO CARD: Info
  • SOUND CARD: Dedicated Windows-compatible sound card
    FREE DISK SPACE: 2 GB

 

  •          CPU: Quad-core i5 processor or better
  •          CPU SPEED: Info
               RAM: 8 GB
  •          OS: Microsoft Windows 7, 8, 10
               VIDEO CARD: Info
  •          SOUND CARD: Dedicated
  •          Windows-compatible sound card
  •         FREE DISK SPACE: 2 GB

 

बात करें अगर camtasia में तो इसमें भी 7 से 8 लेयर तक आसानी से मैंने काम किया था लेकिन इवन कभी कभी 12 लायर्स तक मैंने एडिटिंग किया है। मेरा हमेशा से पसंदीदा एड्टर रहा है camtasia और इसमें Rander तो फ़ास्ट होता है लेकिन प्रोसेसर पूरा उसे होता है कभी कभी, अगर आप भी camtasia के फैन हैं तो आप को भी इस Ryzen 5 3400G के साथ आनंद आयेगा।

HitFilm Express

शायद बहुत कम लोग इस HitFilm Express का नाम सुने होंगे। इसकी खास बात बताएं तो ये बिलकुल मुफ्त है। बहुत ही सुपर विडियो एडिटर है अगर जो Adobe Premiere Pro और कुछ केसेस में After Effects को टक्कर देता है। आप के पास जितना बेहतर सिस्टम होगा ये एडिटर उतना ही बेस्ट performance देगा। लेकिन इसके मिनिमम जो Requirements हैं मैं आप को बता देता हूँ। जो इस प्रोसेसर में उपस्थित है।

Minimum system requirements

  • Apple: macOS 10।15 Catalina, macOS 10।14 Mojave, or 10।13 High Sierra
  • Windows: Microsoft Windows 10 (64-bit), Microsoft Windows 8 (64-bit)
  • Internet connection: Required for online activation
  • Processor: 4th Generation Intel® Core™ Processors or AMD equivalent।
  • RAM: 4GB (8 GB Recommended)
  • Graphics card:
    • NVIDIA GeForce 600 (Kepler) series (2012)
    • AMD Radeon R5 240 (2013)
    • Intel HD Graphics 5000 (GT3) (2013)
    • Video memory 1 GB minimum (2GB or more required for 4K UHD)

इस एडिटर में अगर आप highly लेबल की एडिटिंग करना चाहते हैं तो बिलकुल कर सकते हैं लेकिन कभी कभी तोडा सा लैग देखने को मिल सकता है। इसके आलावा आप बहुत बेहतर तरह से एडिट कर सकते हैं इसमें अगर कस्टम इफ़ेक्ट यूज़ करते हैं तो randar में थोडा सा बस थोडा सा स्लो रहेगा। बाकी तो मस्त से चलेगा ये भी।

Adobe Premiere Pro

Adobe Premiere Pro का नाम ही मशहूर है मार्किट में ज्यादा लोग इससे ही एडिटिंग करना पसंद करते हैं और Adobe Premiere Pro ही सीखना चाहते हैं। मैं भी सीखने की कोशिश कर रहा हूँ। इस एडिटर का काश है कि ये कलर इफेक्ट बहुत ही अच्छा करता है। मैंने इसमें rander किया है बहुत की कमाल का होता है बस ये जान लो यार कि एडोबी के किसी भी सॉफ्टवेर का use करोगे तो Randering सुपर से ऊपर होगा। इसके Requirements की बात करें तो

Windows

Minimum specifications Recommended specifications
Processor Intel® 6thGen or newer CPU – or AMD equivalent
Intel® 7thGen or newer CPU – or AMD equivalent
Operating system Microsoft Windows 10 (64-bit) version 1803 or later Microsoft Windows 10 (64-bit) version 1809 or later
RAM 8 GB of RAM
  • 16 GB of RAM for HD media
  • 32 GB for 4K media or higher
GPU 2 GB of GPU VRAM

For a list of recommended graphic cards, see Recommended graphics cards for Adobe Premiere Pro

4 GB of GPU VRAM

For a list of recommended graphic cards, see Recommended graphics cards for Adobe Premiere Pro

Hard disk space
  • 8 GB of available hard-disk space for installation; additional free space required during installation (will not install on removable flash storage)
  • Additional high-speed drive for media
  • Fast internal SSD for app installation and cache
  • Additional high-speed drive(s) for media
Monitor resolution 1280 x 800 1920 x 1080 or greater
Sound card ASIO compatible or Microsoft Windows Driver Model ASIO compatible or Microsoft Windows Driver Model
Network storage connection 1 Gigabit Ethernet (HD only) 10 Gigabit ethernet for 4K shared network workflow
Internet An Internet connection and registration are necessary for required software activation, validation of subscriptions, and access to online services।*
More system requirements
macOS
Minimum specifications Recommended specifications
Processor Intel® 6thGen or newer CPU Intel® 6thGen or newer CPU
Operating system macOS v10।13 or later macOS v10।13 or later
macOS v10।13 or laterRAM 8 GB of RAM
  • 16 GB of RAM for HD media
  • 32 GB for 4K media or higher
GPU 2 GB of GPU VRAM 4 GB of GPU VRAM
Hard disk space
  • 8 GB of available hard-disk space for installation; additional free space required during installation (will not install on a volume that uses a case sensitive file system or on removable flash storage devices)।
  • Additional high-speed drive for media
  • Fast internal SSD for app installation and cache
  • Additional high-speed drive(s) for media
Monitor resolution 1280 x 800 1920 x 1080 or greater
Network storage connection 1 Gigabit Ethernet (HD only) 10 Gigabit ethernet for 4K shared network workflow
Internet
An Internet connection and registration are necessary for required software activation, validation of subscriptions, and access to online services।*
More system requirements

अगर आप देखेंगे तो सभी प्रकार से आप का Requirements पूरा कर रहा है ये प्रोसेसर आप इसमें अच्छी एडिटिंग कर सकते है। बस कुछ ज्यादा लेयर पर आप कलर परिवर्तन और फ़िल्टर लगा रहे हैं तो शायद उसी टाइम पर हल्का सा अंतर देखने को मिल जाये। लेकिन एक्सपोर्ट के टाइम पर आप को कोई भी शिकयत नहीं रहेगी।

Adobe After Effect

Adobe After Effect कस्टम एडिटिंग के लिए ज्यादातर मशहूर है। जैसे कि इंट्रो और ओउट्रो अनिमेट ग्राफ आदि अपने वीडियोस में आप खुद बना सकते है अपने तरीके से। हलाकि आप इसमें लैग देखेंगे क्योंकि ये बहुत हाई लेबल का एडिटर है। चलिए इसका Requirements जान लेते हैं।

Windows

Minimum specifications
Processor Multicore Intel processor with 64-bit support
Operating system Microsoft Windows 10 (64 bit) versions 1803 and later
RAM 16 GB minimum (32 GB recommended)
GPU 2GB of GPU VRAM।

Adobe strongly recommends updating to NVIDIA driver 451।77 or later when using After Effects। Drivers prior to this have a known issue which can lead to a crash।

Hard disk space 5GB of available hard-disk space; additional free space required during installation (cannot install on removable flash storage devices)

Additional disk space for disk cache (10GB recommended)

Monitor resolution 1280×1080 or greater display resolution
Internet An Internet connection and registration are necessary for required software activation, validation of subscriptions, and access to online services।*

macOS

Minimum specifications
Processor Multicore Intel processor with 64-bit support
Operating system macOS versions 10।13 and later। Note: macOS version 10।12 is not supported
RAM 16 GB minimum (32 GB recommended)
GPU 2GB of GPU VRAM।

Adobe strongly recommends updating to NVIDIA driver 451।77 or later when using After Effects। Drivers prior to this have a known issue which can lead to a crash।

Hard disk space 6GB of available hard-disk space for installation; additional free space required during installation (cannot install on a volume that uses a case-sensitive file system or on removable flash storage devices)

Additional disk space for disk cache (10GB recommended)

Monitor resolution 1440×900 or greater display resolution
Internet An Internet connection and registration are necessary for required software activation, validation of subscriptions, and access to online services।*

 

बात करने एक्सपोर्टिंग की तो मस्त है अगर आप 32 जीबी रैम use करते हैं तो और मजेदार चलेगा। लेकिन अगर आप Adobe After Effects use करना चाहते हैं तो मुझे पता है आप इस APU को बिल्कल नहीं पसंद करेंगे, दूसरा ही ले लेंगे। मैं उम्मीद करता हूँ कि आप के मन से ये सवाल Is ryzen 5 3400g good for adobe premiere pro? चला गया होगा. आप आने विचारों को जरुर कमेंट करें

 

Read More- 

List of chinese apps in India भारत में बंद हुआ चीन का 59 अप्प्स

Blogging guide for beginners || ब्लॉग्गिंग शुरू करने वालो के महतवपूर्ण नियम

Adobe Premiere Pro and All Video Editing test in Ryzen 5 3400G. ( Filmora, Camtasia, HitFilm express, Premiere Pro, After Effect) हिंदी में.

भारत के प्रसिद्ध मंदिर, उनकी स्थापना और स्थापक- India famous temple in hindi

भारत की सबसे लम्बी नदी Bharat Ki Sabse Lambi Nadi

Navratri in 2020, नवरात्रि क्या है और नौ देवियों की पूजा विधि नाम के साथ.

ऐसे देश जो भारत की करेंसी से भी छोटे हैं,जहाँ भारत का रुपया रखता है बहुत महत्व

इंडियन प्रोडक्ट्स को कैसे पहचाने – Indian Product ko kaise pahchane

Best Apps for YouTuber बेस्ट अप्प्स फॉर यौतुबेर

बचपन के 10 अंधविश्वास जो हम सब आंखे मूंद कर मान लेते थे।

दुनिया के सात अजूबे क्या है उनमें खास Duniya ke 7 Ajoobe (full Guide)

कायस्थो के पूज्यनीय देवता श्री चित्रगुप्त महाराज जी

GB Whatsapp क्या है इसे कैसे use करें और इसके सारे Features क्या-क्या हैं

We are wish you a Merry Christmas

How to Earning with Youtube? best guide 2020 in Hindi

Adsense is permanently blocked how to re-enable

What is the Base of Adsense invalid click and CTR

MAHASHIVRATRI,” THE GREAT NIGHT OF SHIVA”

Happy Diwali, दीपावली उज्जवल त्यौहार इसे कैसे मानते है

Shri krishna Janmashtami श्री कृष्ण जनमाष्टमी क्यों और कैसे मानते हैं बिस्तार में जाने